Former India batsman Aakash Chopra said that Chennai Super Kings should not retain MS Dhoni if there is indeed a mega auction ahead of the next year’s edition of the Indian Premier League. Chopra has given the reason that if CSK retains Dhoni, then the side will lose out on INR 15 crore. The former India batsman has suggested that CSK should send Dhoni back into the pool, and then the side can buy Dhoni through the right-to-match card.
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और मौजूदा समय के स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते है, अपने यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज यहां तक की ट्विटर पर आकाश चोपड़ा कुछ न कुछ क्रिकेट से जुडी बातों पर अपनी राय रखते रहते हैं। अब हाल ही आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी पर बड़ा बयान दे दिया है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर 2021 आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन होता है, तो चेन्नई सुपर किंग्स को महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन नहीं करना चाहिए। बल्कि ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को उनके कप्तान धोनी को रिलीज़ कर देना चाहिए।
#IPL2020 #MSDhoni #IPL2021